इंदौर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शुरू किए जा रहे 'लोकतंत्र बचाओ अभियान' को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसे लेकर कैबिनेट मंत्री सिलावट ने कहा है कि, 'कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तब कुछ नहीं कर पाए तो, अब क्या अभियान की शुरुआत करेंगे'.
कमलनाथ के लोकतंत्र बचाओ अभियान पर बीजेपी का कटाक्ष, कहा- इसका कोई असर नहीं होगा - मध्यप्रदेश उपचुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शुरु किए जा रहे 'लोकतंत्र बचाओ अभियान' पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'इसका उपचुनाव पर कोई असर नहीं होगा'.
कमलनाथ के लोकतंत्र बचाओ अभियान पर बीजेपी ने किया कटाक्ष
बदनावर सीट से बीजेपी के प्रभारी और पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे ने भी कमलनाथ के इस अभियान पर कहा कि,'बीजेपी ने अपनी पूरी तैयारी पहले से ही कर रखी है. आने वाले समय में चुनाव है, ऐसे में हर पार्टी अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी, लेकिन जीत सिर्फ बीजेपी की ही होनी है'.