मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के लोकतंत्र बचाओ अभियान पर बीजेपी का कटाक्ष, कहा- इसका कोई असर नहीं होगा - मध्यप्रदेश उपचुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शुरु किए जा रहे 'लोकतंत्र बचाओ अभियान' पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'इसका उपचुनाव पर कोई असर नहीं होगा'.

BJP attacked Kamal Nath's Save Democracy campaign
कमलनाथ के लोकतंत्र बचाओ अभियान पर बीजेपी ने किया कटाक्ष

By

Published : Jul 6, 2020, 2:29 PM IST

इंदौर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शुरू किए जा रहे 'लोकतंत्र बचाओ अभियान' को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसे लेकर कैबिनेट मंत्री सिलावट ने कहा है कि, 'कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तब कुछ नहीं कर पाए तो, अब क्या अभियान की शुरुआत करेंगे'.

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा 'लोकतंत्र बचाओ अभियान' शुरू किया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत कमलनाथ के द्वारा बदनावर विधानसभा सीट से की जाएगी. इसे लेकर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने निशाना साधते हुए कहा है कि, 'वो जब मुख्यमंत्री थे, तब किसी अभियान को शुरू नहीं कर पाए, तो अब क्या शुरुआत करेंगे'. वहीं सिलावट ने ये भी कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का उपचुनाव पर कोई असर नहीं होना है.
पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे

बदनावर सीट से बीजेपी के प्रभारी और पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे ने भी कमलनाथ के इस अभियान पर कहा कि,'बीजेपी ने अपनी पूरी तैयारी पहले से ही कर रखी है. आने वाले समय में चुनाव है, ऐसे में हर पार्टी अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी, लेकिन जीत सिर्फ बीजेपी की ही होनी है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details