इंदौर। कंप्यूटर बाबा के हेलीकॉप्टर की मांग करने पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कटाक्ष किया है. बाला बच्चन का कहना है कि बाबा को प्रदेश के कई क्षेत्रों में दौरे करने पड़ते हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर की आवश्यकता हो सकती है. बाबा को हेलीकॉप्टर मांगने का अधिकार है, लेकिन देना या नहीं देना प्रदेश सरकार की मर्जी पर निर्भर करता है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको हेलीकॉप्टर की आवश्यकता नहीं होती दौरा करने के लिए, तो उन्होंने बड़े मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि हम ऐसे ही दौड़ लगा लेते हैं, अभी हेलीकॉप्टर की जरूरत हमें नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बताया है.
बिजली कटौती पर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर बाला बच्चन का कहना है कि कई दिनों से बिजली मेंटेनेंस का काम किया जा रहा था. जिस कारण से कई जगहों की व्यवस्थाएं बिगड़ी थीं, लेकिन अब उन सभी समस्याओं को दुरुस्त कर लिया गया है. वहीं उनका कहना है कि इस काम में लापरवाही मिलने पर अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं प्रदेश के कानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में जो कानून-व्यवस्था गड़बड़ाई थी, उस तरह के हालात अब नहीं हैं. लूट, डकैती, चोरी, हत्या जैसे अपराधों के ग्राफ में कमी आई है.