इंदौर। जिले में फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ते जा रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में रहने वाले एक फरियादी से बजाज फाइनेंस से संबंधित कर्मचारियों ने लोन की रिकवरी को लेकर जमकर अभद्रता की. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी फरियादी ने एरोड्रम थाने पर की.
बजाज फाइंसेस के कर्मचारियों ने लोन की किस्त को लेकर परिवार से की अभद्रता, शिकायत दर्ज - indore crime
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक फरियादी से बजाज फाइनेंस से संबंधित कर्मचारियों ने लोन की रिकवरी को लेकर अभद्रता की, जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत फरियादी ने एरोड्रम थाने में की है. जानें पूरा मामला..
क्षेत्र के अखंड नगर में रहने वाले गौरव पांडे ने पिछले दिनों बजाज फाइनेंस से एक एसी घर के लिए लगवाया था. जिसकी हर महीने की किस्त तकरीबन पैतीस सौ के आसपास थी. कल देर रात फरियादी ने किस्त ऑनलाइन जमा कर दी थी, लेकिन रविवार सुबह बजाज फाइनेंस के कर्मचारी लोन की रिकवरी के लिए घर पर पहुंचे. क्योंकि जिस समय कर्मचारी घर पर पहुंचे उस समय घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. जिसके बाद कर्मचारियों ने घर में मौजूद महिलाओं से अभद्रता कर दी. घर की महिलाओं ने पूरे मामले की जानकारी घर में मौजूद अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम थाने पर भी की है. साथ ही बताया जा रहा है कि जो लोग बजाज फाइनेंस की रिकवरी के लिए पहुंचे थे वह 30 हजार के एसी के 50 हजार के आसपास वसूल रहे हैं.
मामले की शिकायत बजाज फाइनेंस से जुड़े अधिकारियों को दी तो उन्होंने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. जो लोग अपने आपको बजाज फाइनेंस के एजेंट बता रहे थे. उनके पास किसी तरह का कोई आई कार्ड भी मौजूद नहीं था. फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की है. पुलिस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है, यह देखने लायक रहेगा. बता दें, पिछले दिनों एक फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या भी कर ली थी.