इंदौर।विजय नगर थाना क्षेत्र में सिंडिकेट के ऑफिस में शराब कारोबारियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली से फायर कर दिया, जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं जैसे ही दूसरे पक्ष को पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने सिंडिकेट ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की.
गोली लगने के बाद अर्जुन की हालत स्थिर
सत्य साईं चौराहे पर सिंडिकेट का ऑफिस है. वहां हेमू का शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि हेमू ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी. हमले में अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
अर्जुन के समर्थकों ने बैंक में की तोड़फोड़
हमले की जानकारी जब अर्जुन के समर्थकों को लगी, तो बैंक पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि जब अर्जुन के समर्थक तोड़फोड़ के लिए वहां पहुंचे थे, तब एएसपी राजेश रघुवंशी समेत कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. समर्थकों ने ऑफिस में तोड़फोड़ के साथ पुलिस के साथ अभद्रता भी की और खूब उपद्रव मचाया. इस दौरान एडिशनल एसपी और पुलिस बेबस नजर आयी.
हेमू एवं अन्य ने चलायी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर व अन्य के बीच विवाद तकरीबन 11:00 बजे गांधीनगर स्थित शराब की दुकान पर हुआ था. इसके बाद पूरे मामले में सिंडिकेट के ऑफिस में दोनों पक्षों की बैठक हुई. इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया. तभी हेमू व अन्य लोगों ने शराब ठेकेदार अर्जुन पर गोली चला दी.