मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आशीर्वाद लेने पर काजू-बादाम देते थे बाबूलाल गौर, बीजेपी नेता ने साझा किए किस्से - इंदौर न्यूज

इंदौर के पूर्व विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने बाबूलाल गौर से जुड़ी यादें ईटीवी भारत के साथ शेयर की हैं. सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि वे जब भी बाबूलाल गौर से आशीर्वाद लेते थे, वे उन्हें काजू-बादाम दिया करते थे.

बाबूलाल गौर से जुड़े प्रसंग सांझा करते बीजेपी नेता

By

Published : Aug 21, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 3:06 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के बाद उनसे जुड़े हुए कई प्रसंग साझा किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक याद इंदौर के पूर्व विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने भी शेयर की हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि बाबूलाल गौर हमेशा जेब में काजू-बादाम रखा करते थे. सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि जब वे विधायक थे, तो विधानसभा में बाबूलाल गौर से उनकी मुलाकात होती थी और जब भी वे गौर से आशीर्वाद लेते, तो वे अपनी जेब से एक मुट्ठी काजू-बादाम निकालकर उन्हें देते थे.

बाबूलाल गौर से जुड़े प्रसंग साझा करते बीजेपी नेता

बाबूलाल गौर के निधन पर बीजेपी सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के सरल स्वभाव की हर कोई तारीफ कर रहा है. इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि बाबूलाल गौर आर्य समाज से भी जुड़े थे, इसी कारण उनके पिताजी और बाबूलाल गौर अच्छे दोस्त भी थे.

Last Updated : Aug 21, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details