मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौरः चिड़िया घर में बढ़ी शेरों की संख्या, बाड़े में पर्याप्त स्थान न होने की वजह से प्रशासन ने रोकी ब्रीडिंग

इंदौर के चिड़िया घर में शेरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से बाड़े में पर्याप्त स्थान नहीं है. इसलिए चिड़ियाघर प्रशासन ने ब्रीडिंग रोक दी है.

चिड़ियाघर इंदौर

By

Published : Mar 18, 2019, 10:49 PM IST

इंदौर। दुनिया भर में विलुप्त होने की कगार पर वन्यजीव शेरकी संख्या हर साल कम होती जा रही है. लेकिन, इसके उलट इंदौर के चिड़िया घर में इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते कुछ सालों के दौरान ही इनकी संख्या 4 से बढ़कर 11 हो चुकी है. नतीजतन इन के बाड़े में इतने शेरों के रहने लायक जगह नहीं होने के कारण चिड़िया घर प्रशासन ने शेरों की ब्रीडिंग रोक दी है.

1


वर्तमान में इंदौर के चिड़िया घर में 11 शेर हैं, जो एक ही बाड़ेमें रहते हैं.हालांकि, इन के पिंजरे संयुक्त हैं फिर भी छोटे इलाके में होने के कारण इनके बीच संघर्ष की आशंका लगातार बनी रहती है. इसके अलावा शेर अपने इलाके में ज्यादा दखलअंदाजी भी बर्दाश्त नहीं करते हैं. इसलिए जब तक इनके बाड़े अलग-अलग नहीं होतेतब तक इनके वयस्क होने तक लगातार संघर्ष की आशंका रहती है. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन की कोशिश यह है कि देश का कोई और चिड़ियाघर यहां से शेर लेकर जरूरत के अनुसार वन्यप्राणी इंदौर के चिड़िया घर को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दे सकता है.

इससे यहां के शेरों की संख्या को निर्धारित रखा जा सकता है. ऐसे में फिलहाल किसी अन्य चिड़ियाघर का एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है. लिहाजा, चिड़ियाघर प्रशासन ने शेरों की ब्रीडिंग रोक दी है.प्रशासन का कहना है कि जब शेरों के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था होगी, तभी शेरों की ब्रीडिंग हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details