इंदौर। इस समय पूरी दुनिया महामारी बन चुके कोरोना को हराने के उपाय ढूंढ़ रही है, फार्मा कंपनियां हर कीमत पर कोरोना की वैक्सीन विकसित कर लेना चाहती हैं. इन हालातों में मध्यप्रदेश के कोरोना ग्रस्त इंदौर शहर में होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. शांतिलाल गोयल ने कोरोना वायरस को 72 घंटे में खत्म कर देने वाली अचूक दवा विकसित करने का दावा किया है. डॉ. गोयल की दवा का असर देख शहर के आम और खास सब दवा के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा इंदौर के मरीजों को भी दवा देने का अनुरोध जिला प्रशासन से करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय को दवा का ट्रायल करने संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है.
72 घंटे में कोरोना को खत्म करने की अचूक दवा विकसित करने का दावा, केंद्र से मांगी अनुमति
इंदौर के होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर शांतिलाल गोयल ने कोरोना वायरस को 72 घंटे में खत्म कर देने वाली अचूक दवा विकसित करने का दावा किया है.
बीते चार दशकों से एंटीवायरल मेडिसिन के कॉम्बिनेशन और विभिन्न नमूनों पर गहन शोध के अपने अनुभव से डॉ. गोयल ने होम्योपैथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी और जेम थेरेपी के जरिए कोरोना के खिलाफ ये दवा विकसित की है. उनका दावा है कि यदि कोरोना से पीड़ित किसी व्यक्ति को उनकी दवा दी जाए तो 72 घंटे में सामान्य मरीज और सप्ताह भर में गंभीर से गंभीर मरीज ठीक हो जाएगा क्योंकि होम्योपैथिक दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, इसलिए इसे कोरोना से बचाव के रूप में सामान्य लोग भी ले सकते हैं.
फिलहाल डॉ. गोयल की दवा का प्रत्यक्ष तौर पर तो कोरोना संक्रमित मरीजों पर टेस्ट नहीं हुआ है, लेकिन वे तमाम लोग जो स्वाइन फ्लू थैलेसीमिया और तमाम तरह की गंभीर बीमारियों में भी डॉ. गोयल की दवा आजमा चुके हैं. वे सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दवा की उम्मीद में उनके घर पहुंच रहे हैं. इधर सोशल मीडिया पर भी दवा के चर्चे होने पर देश भर से दवा की मांग की जाने लगी है, इसीलिए डॉ. गोयल ने भारत सरकार से अपनी दवा का जल्द से जल्द ट्रायल करने की उम्मीद जताई है.