इंदौर। एसटीएफ की टीम ने पिछले दिनों नकली नोट छापने और चलाने के केस में आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से जल्दी ही बड़ा खुलासा हो सकता हैं. लाखों रुपए के जाली नोट छापने वाली जिस गैंग को पिछले दिनों एसटीएफ ने पकड़ा था. उसी गैंग के एक और सदस्य को बुरहानपुर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक लाख के जाली नोट भी बरामद किए हैं. वही गैंग के सरगना की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे मामले में कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इस पूरे मामले से पुलिस ने अभी तक तीन लाख रुपये से अधिक के जाली नोट जब्त कर लिया है. वहीं पिछले दिनों एसटीएफ ने खुलासा किया था कि आरोपियों ने पांच लाख से अधिक के जाली नोट बाजार में खपा दिया हैं. वहीं इस गैंग के सरगना वैष्णव और उसके साथी मैथ्यू उर्फ शुभम के पकड़े जाने के बाद कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी बुरहानपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.