इंदौर।शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र निवासी एक 10 वर्षीय बच्ची के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची ने पिता की डांट से नाराज होकर यह कदम उठाया है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पिता की डांट से नाराज बच्ची ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - mp news
इंदौर में पिता की डांट से नाराज होकर एक 10 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि बच्ची की मां कई सालों से पहले अपने छोटे बेटे के साथ पति और बेटी को छोड़कर चली गई थी. बच्ची अक्सर अपनी मां और भाई को याद करके रोया करती थी. घटना वाले दिन बच्ची के माता-पिता की साल गिरह थी, तो उसने अपने पिता से केक लाने को कहा था. वहीं जब उसके पिता को पता चला कि वह आज स्कूल नहीं गई है तो इससे नाराज उसके पिता ने उसे फटकार लगा दी. पिता की डांट से गुस्साई बच्ची ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को बच्ची के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. प्रारंभिक पूछताछ से पुलिस को अदेशा है कि पिता की डांट और अकेलेपन के कारण उसने फांसी लगाई है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.