मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट भी हुए सूने, कल रात से बंद हो जाएंगी प्रदेश की सभी घरेलू उड़ानें - घरेलू उड़ानों पर रोक

कोरोना वायरस के कारण कल रात 12 बजे से सभी घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर दिल्ली मुंबई सहित अन्य शहरों से आने वाली 16 फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है.

all domestic flights of the state will be closed from tomorrow night
कल रात से बंद हो जाएंगी सभी घरेलू उड़ानें

By

Published : Mar 23, 2020, 10:49 PM IST

इंदौर।दुनिया भर में कोरोना की महामारी के चलते आखिरकार प्रदेश की विमान सेवाओं को भी रद्द करना पड़ा है. आज डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने आदेश जारी करते हुए कल रात 12 बजे से सभी घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी जाएंगी. सिर्फ जरुरत का सामान ले जाने वाले कार्गो विमान की सेवाएं ही जारी रहेंगी, इस फैसले के पहले ही इंदौर एयरपोर्ट पर दिल्ली-मुंबई सहित अन्य शहरों से आने वाली 16 फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा इंदौर से जाने वाली करीब 20 फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ी हैं, साथ ही एयरपोर्ट के स्टाफ को भी हटा दिया गया है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस के खतरे के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही रोक दी गई है. लिहाजा सभी विमानन कंपनियों ने विमान सेवाएं आगामी आदेश तक रोकने का फैसला किया था. नतीजतन डीजीसीए ने भी विमान सेवाओं के बाधित होने के अनुसार ही अब एयरपोर्ट प्रचालन का फैसला किया है. एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली सभी शोरुम को भी बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details