मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आजादी के बाद पीएम मोदी ने कराया सर्वाधिक धार्मिक स्थलों का निर्माण, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

वाराणसी में काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya said on inauguration of Kashi Vishwanath Corridor) ने कहा कि आजादी के बाद पीएम मोदी ने सर्वाधिक धार्मिक स्थलों का निर्माण कराया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के सारे धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है, आजादी के बाद इस प्रकार धार्मिक स्थलों का विकास (After independence PM Modi built most religious places) पहली बार हुआ है, जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं.

Kashi Vishwanath Corridor inauguration in varanasi
काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Dec 13, 2021, 2:31 PM IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया, जिसका लाइव कार्यक्रम जगह-जगह बड़ी स्क्रीन पर देखा गया. इंदौर के अग्रसेन चौराहे के पास स्थित कांटाफोड़ शिव मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, कार्यक्रम के पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्नी के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंदिरों (Kailash Vijayvargiya said on inauguration of Kashi Vishwanath Corridor) का विकास हो रहा है.

पत्नी के साथ भगवान शिव की पूजा करते कैलाश विजयवर्गीय

Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- काशी अविनाशी है

काशी वासियों की भी प्रशंसा की जानी चाहिए

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंदिरों का विकास हो रहा है, वाराणसी में काशी-विश्वनाथ धाम का जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डेवलपमेंट हुआ है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है, उन्होंने बताया कि वह प्रतिवर्ष काशी-विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो वर्षों से नहीं जा पाये हैं, लेकिन इस बार गये थे तो वहां का विकास देख आश्चर्य चकित रह गये, मंदिर के विकास के लिए रहवासियों ने अपनी पैतृक संपत्ति और मकान छोड़ बाबा विश्वनाथ के लिए छोड़ दिया, उन लोगों की भी प्रशंसा की जानी चाहिए.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान

पीएम मोदी ने कराया सर्वाधिक धार्मिक स्थलों का निर्माण

काशी विश्वनाथ धाम अब एक अद्भुत स्थान बन गया है, पहले वहां जाने के बाद मन में एक तकलीफ होती थी कि मंदिर बहुत छोटा दिखता था और बाकी चीजें बड़ी दिखती थी, लेकिन अब मंदिर के विशालतम स्वरूप को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह शुरुआत है, राम मंदिर, बाबा विश्वनाथ, बाबा महाकाल के मंदिरों का विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के सारे धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है, आजादी के बाद इस प्रकार धार्मिक स्थलों का विकास पहली बार हुआ है, जब से देश के (After independence PM Modi built most religious places) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details