मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस ने गंगाजल से किया मां अहिल्या का अभिषेक, सांसद शंकर लालवानी ने दी नसीहत - After BJP's program, Congress anointed mother Ahilya with Gangajal

पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर बीजेपी द्वारा आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) के बाद कांग्रेस ने राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा का गंगाजल और दूध से अभिषेक किया था. इसपर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सांसद ने कांग्रेस को धर्म विरोधी बताया, साथ ही सूर्य आराधना को नौटंकी कहने पर कांग्रेस से माफी की मांग की.

बीजेपी के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस ने गंगाजल से किया मां अहिल्या का अभिषेक
बीजेपी के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस ने गंगाजल से किया मां अहिल्या का अभिषेक

By

Published : Sep 20, 2021, 7:30 PM IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर बीजेपी ने राजवाड़ा में मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) का आयोजन किया था. इसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के बाद मां अहिल्या की प्रतिमा का गंगाजल और दूध से अभिषेक किया और बीजेपी के इस कृत्य को लेकर क्षमा मांगी थी. जिसके सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कांग्रेस को धर्मविरोधी बताया है.

बीजेपी के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस ने किया मां अहिल्या का अभिषेक

राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा पर किए गए कार्यक्रम को लेकर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने कहा कि "कलाकार किसी धर्म जाति का नहीं होता है, इसको लेकर सांसद ने कहा कि कला जगत के सभी लोगों में कांग्रेस के प्रति खासा रोष है. कांग्रेस सदैव धर्म संस्कार संस्कृति के खिलाफ रही. मां अहिल्या प्रतिमा के समक्ष कलाकारों ने सूर्य आराधना की थी और सूर्य को वंदन किया था. कांग्रेस ने उसे नृत्य नौटंकी कहा इसको लेकर प्रदेश के कलाकारों में कांग्रेस के प्रति गुस्सा है."

पीएम के जन्मदिन पर बीजेपी ने किया था सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मोदी के जन्मदिन पर ऐसे बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड! मृतकों को भी लगा दी वैक्सीन, ईटीवी भारत की रिपोर्ट में खुलासा

"कांग्रेस की मानसिकता धर्म विरोधी"

सांसद शंकर लालवानी ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस की मानसिकता हमेशा धर्म विरोधी रही है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी धर्म विरोधी हैं, कांग्रेस ऐसे बयानबाजी करते हैं जिससे देश में समाज का विभाजन हो, इस मामले पर कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए."

सांसद शंकर लालवानी ने कांग्रेस को दी नसीहत

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम

बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने इंदौर में कई कार्यक्रम किए थे. ऐसा ही एक कार्यक्रम राजवाड़ा पर किया गया था. जिसमें देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पोस्टर बैनर लगाकर कलाकारों द्वारा नृत्य किया गया था. इसके बाद कांग्रेस ने इसपर आपत्ति जताते हुए मां अहिल्या की प्रतिमा का गंगाजल और दूध से अभिषेक किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details