मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर : कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने बढ़ाए कंटेनमेंट एरिया

जिले के महू में कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों की संख्या 94 हो गई है. वहीं अब तक प्रशासन द्वारा कई कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने 13 कंटेनमेंट एरिया और बढ़ा दिए हैं.

administration-increased-the-containment-area-in-mahu-indore
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने बढ़ाएं कंटेनमेंट एरिया

By

Published : May 22, 2020, 6:08 PM IST

इंदौर। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज लगातार सामने आते जा रहे हैं. इंदौर से सटे महू में भी लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिसमें आज चार नए मरीज सामने आए हैं इसी के साथ महू में कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों की संख्या 94 हो गई है वहीं अब तक प्रशासन द्वारा कई कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. साथ ही 13 कंटेनमेंट एरिया और बढ़ा दिए हैं.

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने बढ़ाए कंटेनमेंट एरिया

प्रशासन द्वारा लगातार शहर वासियों को संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. महू एसडीम प्रतुल सिन्हा के अनुसार शहर में बढ़ रहे मरीजों को लेकर लगातार एहतियात बरती जा रही है.

सर्वे टीम भी अपना काम कर रही है. सर्वे टीम के माध्यम से लगातार क्षेत्र के लोगों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. जिसमें सर्दी-खांसी, जुकाम के अलावा अन्य गतिविधियों की जानकारी भी ली जा रही है. वहीं प्रशासनिक और पुलिस के अमले द्वारा लगातार शहर वासियों को अनाउंसमेंट के माध्यम से घरों में रहने की अपील की जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details