मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता गोपीकृष्ण के घर तोड़फोड़ मामला, आरोपियों के खिलाफ होगी रासुका की कार्रवाई - DIG हरिनारायण चारी मिश्र

इंदौर में बीजेपी नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है.

action will be taken under rasuka
होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : Nov 17, 2020, 7:45 PM IST

इंदौर।सोमवार को बीजेपी नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था. अब इन बदमाशों के खिलाफ इंदौर पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए करीब 4 से 5 टीमें लगाई हुई हैं, जो लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. अब तक इस पूरे मामले में छह से सात आरोपियों को चिन्हित भी कर लिया है. वहीं एक आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आ रहा है. सभी बदमाशों के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि, जल्द ही हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

होगी सख्त कार्रवाई

जानें पूरा मामला

सोमवार शाम को बीजेपी पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के राज मोहल्ला के लोधी पुरा इलाका स्थित घर पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया था. इस पूरे मामले में करीब 30 हमलावर थे, जिनके पास हथियार भी थे. वे एक साथ गोपीकृष्ण नेमा के घर पहुंचे और जमकर हल्ला मचाते हुए उनके घर के बाहर तोड़फोड़ भी किया. जिस समय हमला हुआ, उस समय बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा घर के अंदर ही मौजूद थे, जो अपने समर्थकों से दिवाली की मुलाकात करने पहुंचे थे.

जैसे ही बदमाशों ने घर पर हमला किया, वे सभी तुरंत घर में ही कैद हो गए और जब बदमाश तोड़फोड़ कर वहां से चले गए, तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस को पूरे मामले की सूचना मिली, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.

पढे़ं पूरी खबर-बीजेपी नेता गोपीकृष्ण के घर बदमाशों ने की तोड़फोड़, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

जांच में जुटी है पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि, जिन बदमाशों ने पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के घर पर हमला किया है, उनकी तलाश में करीब 4 से 5 टीमें लगाई गई हैं, जो अलग-अलगा जगहों पर छापा मार रही हैं. वहीं पूरे मामले में अब तक सात-आठ आरोपियों को चिन्हित भी कर लिया गया है. हमला करने वालों में दो आरोपी जो शामिल थे, उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है.

रासुका के तहत होगी कार्रवाई

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि, शहर में दहशत का माहौल बनाने वाले इन आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी. DIG हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि, जिस तरह से बदमाशों ने पुलिस को चैलेंज किया है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले में लगातार आरोपियों की धरपकड़ भी की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details