इंदौर।सोमवार को बीजेपी नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था. अब इन बदमाशों के खिलाफ इंदौर पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए करीब 4 से 5 टीमें लगाई हुई हैं, जो लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. अब तक इस पूरे मामले में छह से सात आरोपियों को चिन्हित भी कर लिया है. वहीं एक आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आ रहा है. सभी बदमाशों के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि, जल्द ही हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
जानें पूरा मामला
सोमवार शाम को बीजेपी पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के राज मोहल्ला के लोधी पुरा इलाका स्थित घर पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया था. इस पूरे मामले में करीब 30 हमलावर थे, जिनके पास हथियार भी थे. वे एक साथ गोपीकृष्ण नेमा के घर पहुंचे और जमकर हल्ला मचाते हुए उनके घर के बाहर तोड़फोड़ भी किया. जिस समय हमला हुआ, उस समय बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा घर के अंदर ही मौजूद थे, जो अपने समर्थकों से दिवाली की मुलाकात करने पहुंचे थे.
जैसे ही बदमाशों ने घर पर हमला किया, वे सभी तुरंत घर में ही कैद हो गए और जब बदमाश तोड़फोड़ कर वहां से चले गए, तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस को पूरे मामले की सूचना मिली, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.