मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक को ठगने की कोशिश करने वाला आरोपी राजस्थान के पाली से गिरफ्तार - Trying to cheat Akash Vijayvargiya

इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय से ठगी की कोशिश करने वाले राजस्थान के शातिर ठग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है, जो वहां मिस्टर नटवरलाल के नाम से मशहूर है.

Akash Vijayvargiya
आकाश विजयवर्गीय

By

Published : Jan 14, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 11:48 PM IST

इंदौर।एसपी बनकर विधायक आकाश विजयवर्गीय से ठगी की कोशिश करने वाले राजस्थान के शातिर ठग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. ये ठग विधायक आकाश विजयवर्गीय से 10 लाख रुपए ठगने की कोशिश कर रहा था, आरोपी 16 जिलों में 60 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है. आरोपी राजस्थान में मिस्टर नटवरलाल के नाम से चर्चित है.

बीजेपी विधायक को ठगने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एसपी हेडक्वार्टर सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपी सुरेश उर्फ भोलाराम घांची ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को फोन कर कहा कि वह एसपी बोल रहा है और मेरे रिश्तेदार को तत्काल 10 लाख रुपए की जरूरत है. राशि एक अकाउंट नंबर में डलवा दें, संदेह होने पर विधायक ने एसपी कुरैशी से फोन पर बात की तो उन्होंने रुपए की जरूरत से इनकार कर दिया.

एसपी ने क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्र सिंह चौहान से जांच करवाई तो आरोपी की राजस्थान में लोकेशन मिली. इस पर टीम राजस्थान के पाली पहुंची. पुलिस को आरोपी के स्टेशन पर होने की सूचना मिली, जैसे ही उसने पुलिस को देखा, भागने लगा. पुलिस ने फालना स्टेशन पर दो किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ा और आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details