इंदौर। वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में लंदन से 93 यात्रियों को लेकर एक विमान मुंबई होते हुए इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पहुंचा. इन यात्रियों की पूरी जांच के बाद उनके घर जाने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं. हालांकि किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी उन्हें अपने घर पर 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा.
वंदे भारत मिशन के तहत लंदन से 93 यात्रियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान - vande bharat mission
वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से स्वदेश लाया जा रहा है, लंदन से 93 यात्रियों को लेकर एक विमान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सभी यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद ई-पास जारी कर उनके घर भेज दिया गया.
इंदौर पहुंचे 93 यात्रियों की स्वास्थ विभाग ने स्क्रीनिंग कराई, जिसमें कोई भी यात्री कोरोना के सिम्टम्स वाला नहीं पाया गया है, जिसके बाद इन यात्रियों को ई-पास जारी कर उनके घर रवाना किया गया. लंदन से मुंबई होते हुए विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड किया. वंदे भारत योजना के तहत भारत सरकार विदेश में फंसे देशवासियों को विशेष विमान से स्वदेश ला रही है. साथ ही इंदौर जिले के 15 से अधिक लोगों को शहर में ही प्रशासन ने क्वारेंटाइन किया है.
इससे पहले भी कुवैत से भारतीयों को लेकर एक विमान इंदौर हवाई अड्डे पहुंचा था, हालांकि वंदे मातरम मिशन के तहत इंदौर पहुंची ये फ्लाइट ऐसी पहली फ्लाइट है, जो इस मिशन के तहत इंदौर पहुंची है.