मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डकैती की योजना बनाते 8 गिरफ्तार, लाश-हथियार सहित 45 किलो गहने जब्त - डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र

इंदौर शहर में डकैती की योजना बना रहे 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन बदमाशों के पास से हथियार सहित 45 किलो चांदी के गहने जब्त किए गए हैं, जबकि बदमाशों की कार से एक लाश भी बरामद हुई है.

8 accused arrested
8 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 6:59 PM IST

इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खंडवा रोड से बाक टांडा के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस, चाकू, कुल्हाड़ी जैसे हथियार और 45 किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात मिले हैं. फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डकैती की योजना बनाने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार

एक खड़ी कार में सवार कुछ लोग पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे, सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद एक आरोपी को पकड़ा गया. उससे पूछताछ के बाद अन्य बादमाशों की भी जानकारी मिल गई. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी बाक टांडा के रहने वाले हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों की कार से एक लाश भी बरामद की गई है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details