इंदौर।मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. इंदौर में इसी समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने 78 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं. जिससे जरूरतमंदों को समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके. इन आइसोलेशन कोच में ऑक्सीजन से लेकर बेड तक की तमाम व्यवस्थाएं भी की गईं हैं.
पिछले साल तैयार किए थे 80 कोच
रेलवे ने पिछले साल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मंत्रालय के आदेश पर 80 आइसोलेशन कोच तैयार किए थे. जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत बताते हैं कि, इन आइसोलेशन कोच का उपयोग नहीं हो रहा था. ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद इन आइसोलेशन कोच के डिब्बों को फिर से ट्रेनों में जोड़ दिया गया था. जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि, आइसोलेशन कोच के उपयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा था, लेकिन फिर भी इसका उपयोग नहीं हुआ. वहीं एक बार फिर महामारी बढ़ने पर मंत्रालय के आदेश पर रेलवे ने 78 नए आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं.