मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बनाए गए 78 आइसोलेशन कोच, मरीजों को मिलेगी तत्काल सुविधा - कोरोना मरीज

इंदौर में रेलवे ने 78 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं. इन आइसोलेशन कोच में ऑक्सीजन से लेकर खाने पीने तक की तमाम व्यवस्थाएं होंगी. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

78 train coaches converted into isolation center in indore
इंदौर में बनाए गए 78 आइसोलेशन कोच, अलग-अलग स्टेशन पर रहेंगे खड़े

By

Published : Apr 26, 2021, 7:08 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. इंदौर में इसी समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने 78 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं. जिससे जरूरतमंदों को समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके. इन आइसोलेशन कोच में ऑक्सीजन से लेकर बेड तक की तमाम व्यवस्थाएं भी की गईं हैं.

इंदौर में बनाए गए 78 आइसोलेशन कोच, अलग-अलग स्टेशन पर रहेंगे खड़े

पिछले साल तैयार किए थे 80 कोच
रेलवे ने पिछले साल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मंत्रालय के आदेश पर 80 आइसोलेशन कोच तैयार किए थे. जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत बताते हैं कि, इन आइसोलेशन कोच का उपयोग नहीं हो रहा था. ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद इन आइसोलेशन कोच के डिब्बों को फिर से ट्रेनों में जोड़ दिया गया था. जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि, आइसोलेशन कोच के उपयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा था, लेकिन फिर भी इसका उपयोग नहीं हुआ. वहीं एक बार फिर महामारी बढ़ने पर मंत्रालय के आदेश पर रेलवे ने 78 नए आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं.

इंदौर में बनाए गए 78 आइसोलेशन कोच, अलग-अलग स्टेशन पर रहेंगे खड़े

कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी, प्रदेश में कम हो रही संक्रमण की दर: सीएम

मरीजों को मिलेगी तत्काल सुविधा
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जीतेंद्र कुमार जयंत के अनुसार, रेलवे मंत्रालय के आदेश पर वर्तमान में रतलाम मंडल की तरफ से 78 आइसोलेशन कोच बनाए गए हैं. यह कोच वर्तमान में अलग-अलग स्टेशनों पर खड़े हैं. स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई है कि प्रशासन की तरफ से अगर उपयोग के लिए इन्हें मांगा जाता है, तो तत्काल मरीजों की सुविधा के लिए इसे उपलब्ध कराना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details