इंदौर। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ इंदौर की केंद्रीय जेल में कैद कैदियों के लिए एक नई सुबह लेकर आई है. जेल प्रशासन ने 28 कैदियों जेल से रिहा किया है. यह सभी आजीवन कैद की सजा काट रहे थे. कैदियों आचरण में जेल के अंदर काफी सुधार आया है. जिसे देखते हुए जेलप्रबंधन ने उन्हें रिहा करने का फैसला लिया.
कैदियों के जीवन में आई नई सुबह, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा किए गए 28 कैदी - 28 कैदी रिहा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर की केंद्रीय जेल से 28 कैदियों को रिहा किया गया है. आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों के आचरण को देखते हुए उन्हें जेल प्रबंधन ने रिहा किया है.
28 prisoners released from Indore jail
वहीं जेल से छूटने के बाद कैदियों का कहना है कि अब वह किसी तरह के गलत कामों का हिस्सा नहीं बनेगे, क्योंकि जेल में आने के बाद परिवार व काम-काज सब बिखर जाता है.
इंदौर केंद्रीय जेल में यह पहला मौका है, जब जेल से एक साथ 28 कैदी रिहा हुए हैं. केंद्रीय जेल लगातार कैदियों के आचरण में सुधार ला रही है, और उसका असर भी होता नजर आ रहा है. कई कैदी यहां पर सजा के दौरान एमकॉम, एमबीए जैसी डिग्रियां हाशिल कर चुके हैं.