मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैदियों के जीवन में आई नई सुबह, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा किए गए 28 कैदी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर की केंद्रीय जेल से 28 कैदियों को रिहा किया गया है. आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों के आचरण को देखते हुए उन्हें जेल प्रबंधन ने रिहा किया है.

28 prisoners released from Indore jail

By

Published : Aug 15, 2019, 3:13 PM IST

इंदौर। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ इंदौर की केंद्रीय जेल में कैद कैदियों के लिए एक नई सुबह लेकर आई है. जेल प्रशासन ने 28 कैदियों जेल से रिहा किया है. यह सभी आजीवन कैद की सजा काट रहे थे. कैदियों आचरण में जेल के अंदर काफी सुधार आया है. जिसे देखते हुए जेलप्रबंधन ने उन्हें रिहा करने का फैसला लिया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा किए गए 28 कैदी
रिहा हुए कैदियों को जेल प्रबंधन ने शाल और श्रीफल देकर विदा किया.रिहा कैदियों को हाथों-हाथ एक एनजीओ की मदद से रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है.

वहीं जेल से छूटने के बाद कैदियों का कहना है कि अब वह किसी तरह के गलत कामों का हिस्सा नहीं बनेगे, क्योंकि जेल में आने के बाद परिवार व काम-काज सब बिखर जाता है.

इंदौर केंद्रीय जेल में यह पहला मौका है, जब जेल से एक साथ 28 कैदी रिहा हुए हैं. केंद्रीय जेल लगातार कैदियों के आचरण में सुधार ला रही है, और उसका असर भी होता नजर आ रहा है. कई कैदी यहां पर सजा के दौरान एमकॉम, एमबीए जैसी डिग्रियां हाशिल कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details