मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल से रिहा होंगे 24 कैदी - गणतंत्र दिवस

हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर के जिला जेल और केन्द्रीय जेल से 24 कैदी रिहा किए जाएंगे. जेल प्रबंधक ने कैदियों को चिन्हित करने के बाद ये जानकारी दी है.

CENTRAL JAIL INDORE
केन्द्रीय जेल, इंदौर

By

Published : Jan 25, 2021, 8:59 PM IST

इंदौर।गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल देशभर के विभिन्न जेलों से कैदियों को रिहा किया जाता है. इसी कड़ी में इंदौर की सेंट्रल जेल और जिला जेल से कई कैदियों को रिहा किया जाएगा. अगर कैदी 14 साल की सजा काट चुका है और जेल प्रबंधन की नजर में उसका आचरण ठीक हो तो ऐसे कैदी को इसका लाभ मिलता है. केंद्रीय जेल से इस बार 21 कैदियों को रिहा किया जाएगा तो वही इंदौर की जिला जेल से 3 कैदियों को रिहा किया जाएगा.

जेल से रिहा होंगे 24 कैदी

जेल प्रबंधक पूरे सम्मान के साथ कैदियों को रिहा करेंगे

हर साल कैदियों के लिए स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस उनके जीवन में खुशहाली लेकर आता है. सजा काट रहे कैदी के अच्छे आचरण को ध्यान में रखते हुए हर साल सैकड़ों कैदियों को रिहा किया जाता है. इंदौर में इस बार कुल 24 कैदियों को रिहा किया जाएगा. मंगलवार को इंदौर में जेल प्रबंधक पूरे सम्मान के साथ कैदियों को रिहा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details