इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड 19' के 142 नए मरीज मिले हैं, इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 10,191 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3163 हो गई है. अच्छी खबर ये है कि अब तक 6683 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इंदौर जिले में एक 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ कुल मृतकों की संख्या 345 हो गई है.
इंदौर में 142 तो उज्जैन में मिले 21 नए कोरोना मरीज - उज्जैन की खबर
इंदौर और उज्जैन शहर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, एक बार फिर इंदौर में कोरोना के 142 और उज्जैन में 21 नए मरीज मिले हैं.
इंदौर और उज्जैन में कोरोना के मरीज
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 21 नए मरीज मिले हैं. उज्जैन में 20 और नागदा में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1450 हो गई है. 1188 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 201 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कोरोना महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या 76 हो गई है.