मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मिले 184 नए कोरोना मरीज, अब तक 8343 संक्रमित - corona patient in satna

इंदौर जिले में कोरोना के 184 नए मरीज मिले हैं, इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8343 हो गई है.

covid-19
कोविड-19

By

Published : Aug 8, 2020, 12:19 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना के 184 नए मरीज मिले हैं, इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8343 हो गई है. कोरोना महामारी से जिले में अभी तक 330 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना महामारी से मौत के मामले में इंदौर प्रदेश में एक नंबर पर है, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल है. भोपाल में 200 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है.

राहत की खबर ये है कि अब तक 5851 रोगियों को डिस्चार्ज किये जाने के बाद इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2162 है. इंदौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भोपाल की तुलना में ज्यादा है, लेकिन एक्टिव मरीजों के मामले में भोपाल प्रदेश में टॉप पर है.

सतना में 23, उज्जैन में 14 मरीज मिले

सतना जिले में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इन मरीजों में 17 सतना शहर के हैं, जबकि पांच मैहर और एक उचेहरा का निवासी है. उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1269 हो गई है, जबकि इनमें से 1042 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना महामारी से अब तक 75 मरीजों की मौत हो चुकी है. 166 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

मुरैना में हर रविवार को लॉडाउन

मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला किया है, जबकि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. रविवार को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें और हाट बाजार बंद रहेंगे. कलेक्टर प्रियंका दास ने सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details