मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मिले 173 नए कोरोना मरीज, अब तक 8516 संक्रमित - corona update indore

इंदौर में कोरोना के 173 नए मरीज मिले हैं. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8516 हो गई है.

Symbolic photo
प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Aug 9, 2020, 7:43 AM IST

इंदौर। शहर में कोरोना के 173 नए मरीज मिले हैं, इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,516 हो गई है. कोरोना महामारी से जिले में अभी तक 333 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना महामारी से मौत के मामले में इंदौर प्रदेश में नंबर वन पर है, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल है. इसी के साथ इंदौर में 1,54,565 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 2,565 रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इंदौर में 2770 सैंपलों का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 173 लोग संक्रमित मिले हैं. शहर में अभी भी 2284 कोरोना वायरस के मरीज इलाज करवा रहे हैं. वहीं 5524 व्यक्ति अभी तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी भोपाल में भी हर रोज कोरोना ब्लास्ट होता है. वहीं इस वायरस की चपेट में प्रदेश के नेता-मंत्री भी आ चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह के बाद कई मंत्रियों और नेताओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details