इंदौर। जिले में भूमाफिया द्वारा नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट करने के मामला सामने आने के बाद आरोपी मुख्तियार के खिलाफ अब तक बारह मामले दर्ज किए हैं. नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपहरण सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के भी कई मामले दर्ज हैं.
भू-माफिया ने किए हैं 17 अवैध कब्जे, 12 के खिलाफ कार्रवाई
इंदौर में भूमाफिया मुख्तियार पर 12 12 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. वहीं नाबालिक बच्चे के साथ मारपीट करने का भी मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.
भू-माफिया ने किए हैं 17 अवैध कब्जे
सोशल मीडिया पर आरोपी मुख्तियार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटकर अमानवीय कृत्य करवाया था. मामले में कार्रवाई करते हुए विजयनगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी.
आरोपी मुख्तियार द्वारा किए गए अवैध कब्जों को लेकर भी नगर निगम ने कार्रवाई की है. आरोपी ने 17 अवैध कब्जे किए हैं, जिनमें से 12 कब्जों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई थी.