इंदौर।इंदौर के दशहरा मैदान पर 110 फीट ऊंचे रावण दहन किया गया. कोरोना महामारी के कारण दो साल के बाद बाद रावण दहन पर भव्य कार्यक्रम किया गया. रावण दहन देखने हजारों की संख्या में लोग दशहरा मैदान पहुंचे. इस दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया गया. इंदौर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दशहरा मैदान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.
इंदौर में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन, दशहरा मैदान में की गई आकर्षक आतिशबाजी - इंदौर में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन
इंदौर के दशहरा मैदान पर 110 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. हजारों लोग रावण दहन का कार्यक्रम देखने दशहरा मैदान पहुंचे.
इंदौर के दशहरा मैदान रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया. प्रशासन की गाइडलाइन के तहत दशहरा मैदान पर रावण दहन किया गया. 110 फीट ऊंचे रावण का दहन देखने हजारों लोग दशहरा मैदान पहुंचे. कार्यक्रम से पहले आकर्षक आतिशबाजी की गई. इंदौर शहर के कई क्षेत्रों में परंपरागत रावण का दहन काफी सालों से किया जा रहा है. इंदौर का दशहरा मैदान पर 71 सालों से रावण दहन किया जा रहा है. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण रावण का दहन नहीं किया गया था. इस बार भी प्रशासन विभिन्न तरह की गाइड लाइन जारी की थी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए रावण दहन के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी की थी. दशहरा मैदान पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए रावण दहन किया गया. मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस के आला अधिकारियों ने दशहरा मैदान पर मोर्चा संभाल रखा था. वहीं अनहोनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी मौके पर तैनात किया गया था.