होशंगाबाद। जिले के इटारसी में ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में 22 से 30 जून तक युवा जागरण अभियान चलाया गया. जिसे मंगलवार को समाप्त कर दिया गया. इटारसी जंक्शन के माध्यम से यह अभियान चलाया गया था.
ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के यूथ विंग अध्यक्ष आकाश यादव ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा लगातार आठ दिन से पूरे भोपाल मंडल में अलग-अलग डिपो में युवाओं को अपने अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया गया. आज रेलवे के टीआरएस शेड इटारसी में युवा जागृति अभियान का नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर के समापन किया गया. इस दौरान यूथ मण्डल अध्यक्ष तरुण शुक्ला ने एनपीएस बन्द कराने के लिए युवाओं को संघर्ष करने हेतु प्रेरित किया. शाखा सचिव राजू यादव ने सबको संगठित रहने के लिए कहा और केंद्र सरकार द्वारा डीए को फ्रीज करने का भी विरोध किया गया.