मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानलेवा स्पीड! युवा सैलानियों से भरी गाड़ी पेड़ से टकराई, हादसे में 2 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

होशंगाबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार कार सीधे पेड़ से जा टकराई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं (Car Collided With a Tree 2 died 6 injured). बताया जा रहा है कि इंदौर के रहने वाले सभी लोग पचमढ़ी घूमने जा रहे थे. जिस दौरान यह हादसा हो गया. (Road Accident Hoshangabad)

car collided with a tree 2 died 6 injured in road accident hoshangabad
युवा सैलानियों से भरी गाड़ी पेड़ से टकराई, 2 मौत, 6 घायल

By

Published : Dec 4, 2021, 5:16 PM IST

होशंगाबाद (Road Accident Hoshangabad)।जिले के पचमढ़ी-मटकुली रोड पर ग्राम झिरिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि इंदौर के कुछ युवा कार से पचमढ़ी घूमने के लिए निकले थे. इस दौरान बीच रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई, और सीधे एक पेड़ से जा टकराई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

इंदौर से पचमढ़ी जाते वक्त हादसा
जानकारी के मुताबिक, सभी सैलानी इंदौर के निवासी हैं. मरीमाता चौक स्कीम निवासी अंकित शर्मा कार तेज और लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिसके चलते हादसा हुआ. हादसे में अंकित के भाई पुनीत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल शुभम सिंह की अस्पताल में मृत्यु हो गई. हादसे के बाद स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस ने मर्ग कायम किया है. (Car Collided With a Tree 2 died 6 injured)

लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से यह हादसा हुआ है. पुनीत शर्मा और शुभम सिंह की मृत्यु हुई है. कार चलाने वाले युवक अंकित शर्मा मृतक पुनीत शर्मा का सगा भाई है. सभी 8 दोस्त पचमढ़ी घूमने जा रहे थे. अंकित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घायलों को इलाज के लिए होशंगाबाद रेफर किया गया है.
- निकिता विल्सन, थाना प्रभारी

बालाघाट में फिर नक्सलियों की दस्तक! सड़क निर्माण में लगे रोलर को जलाया, पर्चे भी लटकाए

हादसे में 2 मौत, 6 घायल
अंकित शर्मा पिता राजू शर्मा (28), विमल बैरागी पिता कैलाशचंद बैरागी (28), राजेश यादव पिता छबालाल लाल (28), राकेश पवार पिता राजू पवार (28), साकेत चौधरी पिता घनश्याम चौधरी (28), राजेन्द्र सविता पिता हरिविलाश सविता (28) सभी निवासी इंदौर हैं, यह सभी हादसे का शिकार हुए हैं. फिलहाल इलाज के लिए सभी को नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details