मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबादः कांवड़ियों का गाजे-बाजे के साथ किया गया स्वागत

सावन महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा के कांवड़ियों का होशंगाबाद जिले की सोहागपुर तहसील में लोगों ने भव्य स्वागत किया था. कांवड़िए भी ढोल-नगाड़ों की धुन पर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते झूमते हुए आए.

कांवडियों का गाजे-बाजे के साथ किया गया स्वागत

By

Published : Jul 27, 2019, 6:47 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 10:28 AM IST

होशंगाबाद। सावन महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दौरान कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. होशंगाबाद के सोहागपुर तहसील में भी कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. होशंगाबाद में नर्मदा नदी के सेठानी घाट से जल लेकर निकली यह कांवड़ यात्रा पचमढ़ी के भगवान जटाशंकर मंदिर तक जाएगी, जहां कांवड़िए भगवान शंकर को जल चढ़ाएंगे.

कांवड़ियों का गाजे-बाजे के साथ किया गया स्वागत

लागों ने कहा कि ये सभी कांवड़िए पचमढ़ी के जटाशंकर महादेव जा रहे हैं. कांवड़िए मां नर्मदा के जल से भगवान जटाशंकर महादेव जी का जलाभिषेक करेंगे.

कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सोहागपुर तहसील के स्थानीय मंगल भवन में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई थी. सुबह होते ही सभी कांवड़िए डीजे और ढोल की धुन पर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते जा रहे थे.

Last Updated : Jul 27, 2019, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details