मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: जिले में गहराया जल संकट, तवा डेम से पानी सप्लाई करने की मांग - hoshangabad

होशंगाबाद जिले में पानी की पूर्ती के लिए तवा बांध से पानी मांगने की नौबत आ गई है.

तवा डेम से पानी सप्लाई करने की मांग

By

Published : May 28, 2019, 11:41 PM IST

होशंगाबाद| जिले के इटारसी तहसील में जल संकट गहराने लगा है. शहर सहित ग्रामीण अंचलों में पानी के लिए लोग हाहाकार मच गया हैं. शहर की प्यास बुझाने के लिए तवा बांध से पानी मांगने की नौबत आ गई है.

तवा डेम से पानी सप्लाई करने की मांग

होशंगाबाद विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने कहा है वे कलेक्टर से बात करेंगे कि यदि तवा डेम से आगामी कुछ दिनों के लिए पानी मिल जाए तो पेयजल की समस्या हल हो जाएगी. शहर में पेयजल संकट पर चिंता जताते हुए नगर पालिका सीएमओ सहित जल विभाग के अधिकारियों की बैठक में चर्चा की.

विधायक डॉक्टर सीताशरन शर्मा ने नगर पालिका पहुंचकर शहर में पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर पालिका के इंतजामों की जानकारी ली है. उन्होंने जल आवर्धन योजना और धौंखेड़ा से होने वाले वाटर सप्लाई के विषय में पूछा और जल संकट के समाधान के लिए और क्या हो सकता है, इस विषय में मौजूद पार्षदों से भी सुझाव मांगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details