मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश से उफान पर धार नदी, होशंगाबाद-बैतूल राज्यमार्ग पर बार-बार लग रहा जाम - dhar river

इटारसी के केसला ब्लॉक से निकलने वाली धार नदी पुलिया के ऊपर से बह रही है. इसके कारण होशंगाबाद-बैतूल राज्यमार्ग को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया, जिससे यहां जाम की स्थिति बन गई.

तेज बारिश से उफान पर धार नदी

By

Published : Jul 27, 2019, 3:22 PM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. होशंगाबाद में पिछले तीन दिनों से रो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इटारसी के केसला ब्लॉक से निकलने वाली धार नदी भी लबालब है और उसका पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. जिससे होशंगाबाद-बैतूल राज्यमार्ग शनिवार के दिन कुछ समय के लिए बंद रहा.

तेज बारिश से उफान पर धार नदी


शनिवार को इटारसी के केसला ब्लॉक स्थित धार पुलिया पर अचानक पानी आ गया था. जाम लगने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, हालांकि पानी कम होने के बाद वाहनों को निकाला जा रहा है. पिछले दो दिनों में पुलिया पर जाम की स्थिति किसी भी समय बन जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details