चुनाव आयोग की पहल, ट्रेनों के माध्यम से वोटर्स को किया जा रहा जागरूक - रेलवे स्टेशन
चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अब ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहा है. इसके तहत शुक्रवार को इटारसी रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस ट्रेन पर वोटिंग करने को लेकर जागरूक करने के पोस्टर्स लगाए गए हैं.
ट्रेनों के माध्यम से वोटर्स होंगे जागरूक
होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है और ट्रेनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. इसी के तहत इटारसी रेलवे स्टेशन पर जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह ने केरला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर देर रात 12 बजे रवाना किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि ट्रेन पर लगे पोस्टर्स की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.
चुनाव आयोग विशेष रूप से ट्रेन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चला रहा है. इसके तहत आयोग और रेलवे लंबी दूरी वाली 4 ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहा है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ट्रेन नंबर 12626 केरला एक्सप्रेस में जागरूकता के पोस्टर्स को लगाया गया है.
इतना ही नहीं ट्रेन के सभी बड़े स्टॉपेज पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य ऑफिसर्स पहुंच रहे हैं और ट्रेन को रवाना कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. चुनाव आयोग और रेलवे की तरफ से उठाया गया ये कदम लोगों के बीच चर्चा कर विषय बना हुआ है.