मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब दुकान हटाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ठेकेदार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

सिवनी मालवा की टप्पा तहसील शिवपुर में गांव के बीचो-बीच स्थित शराब दुकान को हटाए जाने की मांग करते हुए ग्रामीण और किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया. पढ़िए पूरी खबर...

Surprise in front of liquor store
शराब दुकान के सामने किया चक्काजाम

By

Published : Sep 25, 2020, 5:42 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा की टप्पा तहसील शिवपुर में विगत कई दिनों से ग्रामीण और किसान कांग्रेस कार्यकर्त्ता शराब दुकान हटाने को लेकर आवेदन निवेदन कर रहे थे. जिसको लेकर कुछ दिनों पहले होशंगाबाद अपर कलेक्टर ने आबकारी विभाग को निर्देशित किया था कि उक्त आवेदन कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, लेकिन करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके बाद ग्रामीणों और किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया.

शराब दुकान हटाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कुछ दिन पहले जब किसान कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था, तब नायब तहसीलदार ने लिखित आश्वासन दिया था कि सात दिन में दुकान को हटाया जाएगा, लेकिन सात दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रावाई नहीं की गई है. जिससे नाराज वार्ड वासियों और किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवपुर कोठरा मार्ग पर चक्काजाम किया है. साथ ही आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़े-चुनाव आयोग के एलान से पहले MP में पुलिस अधिकारियों के तबादले, कांग्रेस जाएगी कोर्ट

जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शराब ठेकेदार के साथ शिवपुर पहुंचे, जहां लिखित में ठेकेदार को नोटिस दिया कि 15 दिन में दुकान स्थानांतरित की जाए. वहीं नोटिस की एक प्रति किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों और किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम हटाया.

टप्पा तहसील शिवपुर में शराब दुकान बीच गांव में स्थित है, जहां से छात्र-छात्राएं हर दिन निकलते हैं. वहीं शराब दुकान होने के कारण लोग नशे की हालत में गाली-गलौच करते रहते हैं, जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते सभी ग्रामीण गांव के बीच से शराब की दुकान हटाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details