होशंगाबाद। सिवनी मालवा की टप्पा तहसील शिवपुर में विगत कई दिनों से ग्रामीण और किसान कांग्रेस कार्यकर्त्ता शराब दुकान हटाने को लेकर आवेदन निवेदन कर रहे थे. जिसको लेकर कुछ दिनों पहले होशंगाबाद अपर कलेक्टर ने आबकारी विभाग को निर्देशित किया था कि उक्त आवेदन कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, लेकिन करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके बाद ग्रामीणों और किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया.
कुछ दिन पहले जब किसान कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था, तब नायब तहसीलदार ने लिखित आश्वासन दिया था कि सात दिन में दुकान को हटाया जाएगा, लेकिन सात दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रावाई नहीं की गई है. जिससे नाराज वार्ड वासियों और किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवपुर कोठरा मार्ग पर चक्काजाम किया है. साथ ही आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.