मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव'राज' का पलटू अफसर! पहले माना अवैध खनन हो रहा है, 10 मिनट में दी क्लीन चिट, बोला- All Is Well

शिवराज सरकार की नो करप्शन की नीति को उनके ही अफसर पलीता लगा रहे हैं. होशंगाबाद में ऐसा ही एक केस सामने आया. अवैध रेत से भरे डंपर को 10 मिनट में ही खनिज अधिकारी ने क्लीन चिट दे दी.

illegal mining
अफसर की बदली जुबान

By

Published : Oct 8, 2021, 10:50 PM IST

होशंगाबाद। जिले में नवदुर्गा उत्सव के कारण कलेक्टर ने 8 से 15 अक्टूबर तक उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाई है. इसके बावजूद खदानों पर अवैध उत्खनन परिवहन चल रहा है. स्थिति ये है कि फर्जी रॉयल्टी से विभिन्न खदानों पर(Sand Mafia) रेत माफिया डंपर, मशीनों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं. कई शिकायतें होने के बावजूद खनिज विभाग द्वारा सिर्फ दिखावे की कार्रवाई की जा रही है. स्थिति यह है कि दिखावे की कार्रवाई का श्रेय लेने के(Illegal Mining) लिए पहले तो अधिकारी वास्तविक जानकारी देकर उत्खनन होने की बात कहते हैं और इसके बाद अपनी बातों से पलट जाते हैं.

10 मिनट में पलटा अफसर

कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं रेत माफिया के दबाव के कारण अधिकारी सही कार्रवाई की जानकारी साझा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को हुआ. जिसमें कार्रवाई के दौरान अवैध उत्खनन के 16 डंपर पकड़े गए.(Illegal Mining) जिसमे फर्जी रॉयल्टी मिली. इस कार्रवाई पर पहले तो खनिज अधिकारी ने कहा कि कुछ फर्जी रॉयल्टी देकर उत्खनन कराया जा रहा था, लेकिन कुछ देर बाद बयान पलटते हुए कहने लगे, कि फर्जी रॉयल्टी वाली कोई (Sand Mafia) भी बात सामने नहीं है.

रेत भरने को लेकर हुआ विवाद

रेत खदान में शुक्रवार को दो पक्षों में रेत भरने को लेकर (Illegal Mining) विवाद हो गया था. एक पक्ष द्वारा रेत भरी जा रही थी. दूसरा पक्ष रेत नहीं भरने के लिए कह रहा था. जबकि खदान का पोर्टल चालू नहीं होने के चलते रेत नहीं भरी जा सकती थी. फिर भी रेत भरी जा रही थी. जिसके चलते करीब 50 से 60 डंपर रोड पर खड़े हो गए थे. इस विवाद के बाद खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर 16 डंपर को जब्त किया. जिन्हें कृषि उपज मंडी प्रांगण में खड़ा कर दिया गया है. इनमें से 4 डंपर रेत से भरे और 12 डंपर खाली पाए गए. कुछ डंपर से आरकेटीसी कंपनी की फर्जी रॉयल्टी की पर्चियां भी मिली थी. जिसे (Sand Mafia) खनिज विभाग ने जब्त कर लिया था. जो एक रेत खनन कंपनी की थी .इसी फर्जी रॉयल्टी की बात को पहले खनिज अधिकारी ने पूरी जानकारी (Illegal Mining)के साथ बयान देकर साझा किया और कुछ देर बाद अपने ही बयान से पलट गए।

शिव'राज' का पलटू अफसर! अवैध खनन हो रहा है, एक्शन लेंगे
खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला का पहला बयान

रोक के बावजूद होरियापीपर में अवैध उत्खनन का मामला सामने आया था. जब जाकर (Illegal Mining) देखा गया तो वहां पर सड़क के किनारे ही डंपर और पोकलेन मशीन बाहर खड़ी हुई थी. यहां 16 वाहनों पकड़ा है. जिसमें से 4 में रेत भरी हुई थी. सभी को सुरक्षा कारणों से मंडी प्रांगण में खड़ा कराया गया है. जो भी वाहन गलत पाए जाएंगे उन पर रेत नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान कंपनी के कुछ टोकन मिले हैं.(Sand Mafia) जिनमें ऊपर एच आर का नाम लिखा हुआ है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

कहीं खेल न बिगाड़ दें बागी! CM शिवराज का दावा ऑल इज वेल, कांग्रेस को उपचुनाव में दिख रही उम्मीद की रोशनी

खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला का दूसरा बयान मेहरा घाट के बाहर पांजरा रोड पर(Sand Mafia) 16 गाड़ियां मिली थी, जिसमें से चार गाड़ी भरी हुई और 12 गाड़ी खाली मिली हैं. उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से मंडी प्रांगण में खड़ा कराया गया है. जो भी वाहन दोषी पाए जाते हैं उन पर खनिज अधिनियम के तहत उत्खनन (Illegal Mining) परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. फर्जी रॉयल्टी किसी गाड़ी में नहीं पाई गई है. जो 4 गाड़ियां भरी हुई पाई गई हैं, उन पर किसी प्रकार की रॉयल्टी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details