मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनुमान जयंती: आज आसमान में दिखेगा पहला पिंकमून - पिंकमून

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर शाम लगभग 7:09 बजे चंद्रमा का आकार सामान्य की तुलना में बड़ा होगा.

Sarika Gharu
सारिका घारू

By

Published : Apr 27, 2021, 12:53 PM IST

होशंगाबाद। हनुमान जयंती के अवसर पर पूर्णिमा का चंद्रमा विशाल होगा. शाम लगभग 7:09 बजे पूर्व दिशा में जब चंद्रमा उदित होगा, तो उसका आकार सामान्य पूर्णिमा के चंद्रमा की तुलना में बड़ा होगा. चमक भी अधिक होगी. नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यह खगोलीय घटना सुपरमून कहलाती है. यह इस साल का पहला सुपरमून होगा.

सारिका घारू

सारिका घारू ने बताया कि 99.7 प्रतिशत तक चमकने वाले इस मून को यूएसए में पिंक मून नाम दिया गया है. चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी लगभग 358113 किमी होगी. यह रात भर आकाश में रहकर सुबह लगभग 6:40 बजे अस्त होगा.

सारिका घारू

30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार होता है

सारिका ने मॉडल की मदद से बताया कि चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा अंडाकार पथ पर करते हुए 361885 किमी से कम दूरी पर रहता है, तो उस समय पूर्णिमा का चांद सुपरमून कहलाता है. यह माइक्रोमून की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार होता है.

सारिका घारू

पुजारियों ने हनुमान जयंती पर घर में पूजा करने की दी हिदायत

ये रहेगा समय

सारिका ने बताया कि इस साल दो सुपरमून दिखने वाले हैं. अगला सुपरमून 26 मई को दिखेगा. जबलपुर में चन्द्रोदय शाम 06:58 बजे, छिंदवाड़ा में शाम 07:01 बजे, होशंगाबाद में शाम 07:07 बजे, भोपाल में शाम 07:09 बजे और इंदौर में शाम 07:15 बजे पर सुपरमून दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details