मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद अलर्ट पर प्रशासन, छावनी में तब्दील हुआ इटारसी रेलवे स्टेशन - -e-Mohammed

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा प्रदेश को निशाना बनाने वाले खत के बाद , सुरक्षा को लेकर प्रदेश में प्रशासन सख्त हो गया है . इटारसी स्टेशन को छावनी में तब्दील कर हर स्थान पर नजर रखी जा ही है.

जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट पर

By

Published : Sep 17, 2019, 1:33 AM IST

होशंगाबाद। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा इटारसी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया. जिसके बाद प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.

जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट पर

होशंगाबाद जिले के एसपी और कलेक्टर ने जीआरपी और आरपीएफ, सिटी पुलिस के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते की टीम ने इटारसी रेलवे स्टेशन की सख्ती से निगरानी की. यात्रियों के बैंगों से लेकर खाने के पार्सल तक की बारिकी से निरीक्षण किया जा रहा है. जबकि स्टेशन से गुजरने वाली एक-एक ट्रैन पर भी सख्त नजर रखी जा रही है.

वही कलेक्टर एसपी ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक के कक्ष में कुली, सफाई कर्मचारी और ट्रेनों में पेटी चढ़ाने वाले कर्मचारियों से चर्चाकर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए. बता दे कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की एक चिट्ठी से हड़कंप मचा हुआ है. इस चिट्ठी में देश के 11 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद से ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details