होशंगाबाद। सरकारी स्कूल, ये सुनते हम अपने दिमाग में एक बिगड़ी और बदहाल व्यवस्था वाले स्कूल का चित्र बना लेते हैं. प्रदेश में स्कूलों की बदहाल स्थिति किसी से छुपी नहीं है. लेकिन मध्यप्रदेश के इटारसी में एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है जो किसी हाई-फाई प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है.
शहर में करीब 6 एकड़ में बना यह विद्यालय सरकारी स्कूल में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक करीब 465 बच्चे अध्ययनरत हैं. स्कूल में एसी प्रयोगशाला, वाटर कूलर, आरओ, सीसीटीवी कैमरे आधुनिक कंप्यूटर लैब सहित बेहतरीन लाइब्रेरी के जैसी कई सुविधाएं बच्चों को उपब्ध कराई जा रही हैं.