होशंगाबाद। कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए देश में एक बार फिर 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं होशंगाबाद जिले का इटारसी कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, ऐसे में अब सख्ती बढ़ाते हुए प्रशासन ने मुख्य मार्गों सहित अन्य छोटे-छोटे मार्गों को भी बंद कर दिया है.
मुख्य मार्गों के बाद अब गलियों को भी पुलिस ने किया सील, सख्त हुआ प्रशासन
होशंगाबाद में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है. जिले का इटारसी कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, ऐसे में अब सख्ती बढ़ाते हुए प्रशासन ने मुख्य मार्गों सहित अन्य छोटे-छोटे मार्गों को भी बंद कर दिया है.
होशंगाबाद शहर के वार्डों में बैरिकेडिंग भी की जाने लगी है, जिसका मुख्य कारण लोगों द्वारा तंग गलियों से आवाजाही करना है, जिसके चलते लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा था. इसी बात के मद्देनजर अब इन सकरे रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही चौक चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है, जो लगातार लोगों से पूछताछ करने में जुटा है.
लोगों को घर पर ही रोकना पुलिस के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. ऐसे में अब इन छोटी छोटी गलियों पर भी रोक लगाई जा रही है. इटारसी में लगातार 15 मरीज मिलने के बाद अब प्रशासन को डर सता रहा है कि इटारसी के बाद होशंगाबाद सहित आसपास की तहसीलों में भी संक्रमण ना फैल जाए, इसी बात के चलते प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है.