होशंगाबाद।कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है. ऐसे में 21 दिन के लिए पूरा देश लॉकडाउन का पालन कर वायरस की चेन तोड़ने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में जो दिन रात मेहनत कर लोगों की मदद कर रहे हैं ऐसे सभी लोगों का होशंगाबाद के सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने आज बाबाई में फूलों की माला पहनाकर सम्मानित करते हुए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया.
कोरोना महामारी के विरुद्ध काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों का विधायक ने किया सम्मान
21 दिन के लिए पूरा देश लॉकडाउन का पालन कर वायरस की चेन तोड़ने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में जो दिन रात मेहनत कर लोगों की मदद कर रहे हैं ऐसे सभी लोगों का होशंगाबाद के सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने आज बाबाई में फूलों की माला पहनाकर सम्मानित करते हुए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया.
सोहागपुर के विधायक विजयपाल सिंह ने कोरोना महामारी के बीच दिन-रात कार्य कर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे, अधिकारियों और कर्मचारियों को फूल की माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के विरुद्ध युद्ध के रूप में सहभागी बने नगर परिषद के कर्मचारी, पुलिसकर्मी, तहसील के अधिकारी-कर्मचारी,वन विभाग के कर्मचारी,मजदूरों व सफाई वर्ग के कर्मचारियों को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस दौरान विधायक ने कहा कि वास्तव में सभी कर्मचारी अधिकारी व मजदूर वर्ग दिन रात एक कर संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. स्वच्छता सुरक्षा जैसे कार्यों को भी लोग दिन-रात मेहनत कर पूरा कर रहे हैं.क्योंकि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सफाई भी बेहद जरूरी है. ऐसे सभी का हृदय से धन्यवाद और अभिनंदन करता हूं.