मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 4, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 3:34 PM IST

ETV Bharat / state

बिना वैक्सीन लगे आया वैक्सीनेशन का मैसेज, जारी हुआ सर्टिफिकेट

सिवनी मालवा में एक शिक्षक के पास वैक्सीनेशन का मैसेज आया. जबकि शिक्षक ने वैक्सीन लगवाई ही नहीं थी. वहीं यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया.

message came to the teacher
शिक्षक के पास आया मैसेज

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील में कोरोना संक्रमण के वैक्सीनेशन का दूसरा दौर शुरू हो गया है. जिसमें आम लोगों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो गई है. कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है. इसमें 60 साल से ज़्यादा उम्र वाले और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाने की बात सामने आ रही है. इसी बीच एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक को बिना वैक्सीन लगे उनके पास वैक्सीनेशन का मैसेज आ गया.

वैक्सीनेशन का आया मैसेज

इंदौर में वैक्सीनेशन के लिए उमड़े बुजुर्ग

बिना वैक्सीन लगे आया वैक्सीनेशन का मैसेज

दरअसल, सिवनी मालवा के एक शिक्षक जब वैक्सीनेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो पहले तो उनके दस्तावेज आधार कार्ड सहित ले लिए गए, लेकिन बाद में किन्ही कारणों से उनका वैक्सीनेशन नहीं किया गया. शिक्षक जैसे ही अस्पताल से अपने घर पहुंचे तो थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया.

मैसेज

जिसमें उन्हें सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन होना बताया गया. इसके साथ ही उनके वैक्सीनेशन का एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी जनरेट हो गया है. मामला सामने आते ही पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. एसडीएम अखिल राठौर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 4, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details