मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 2, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 10:29 PM IST

ETV Bharat / state

डे-केयर सेंटर पर ताला लटका देख निराश हुए बुजुर्ग, नगर पालिका ने कहा- जल्द फिर होगा शुरू

होशंगाबाद में नगर पालिका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से बुजुर्गों के लिए चल रहे डे-केयर सेंटर को अब संस्था संचालित करेगी.

Elderly disappointed to see lock on day-care center
डे-केयर सेंटर पर लटका ताला, बुजुर्ग निराश

होशंगाबाद। रोज की तरह गुरूवार की सुबह जब बुजुर्ग अपने घर से निकलकर मनोरंजन और समय गुजारने के लिए नगरीय इलाकों में खोले गए डे केयर सेंटर पहुंचे, तो वहां ताला डला देखकर हैरान रह गए. वहां न तो डे केयर सेंटर का बोर्ड था और न ही दरवाजे खुले हुए थे. डे केयर सेंटर के नाम पर था तो सिर्फ ताला. जो की डे केयर सेंटर के दरवाजे पर लगा था. दरवाजे पर ताला बंद देख बुजुर्ग बाहर ही बैठ गए, और फिर बाद में पैसे इकट्ठा कर खुद ही नाश्ते का इंतजाम किया.

डे-केयर सेंटर पर लटका ताला, बुजुर्ग निराश

संस्था करेगी डे-केयर संचालित

इस मामले में जब CMO यशवंत राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया की नगर पालिका की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, की वे डे केयर का संचालन कर सकें. जिसके चलते परिषद् में सबकी सहमति से फैसला लिया गया है की डे केयर का संचालन एक संस्था करेगी. जिससे नगर पालिका पर अतिरिक्त भार नहीं आएगा.

बिजली कनेक्शन तक काट दिए गए थे

नगर पालिका में आर्थिक तंगी इस कदर छाई हुई है कि कुछ दिनों पहले यहां का बिजली कनेक्शन तक काट दिया गया था. जिसे वापस सात दिनों बाद जोड़ा गया था.

Last Updated : Jan 2, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details