मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अनावश्यक घूमने वालों पर RTO की कार्रवाई, आधा दर्जन लाइसेंस निलंबित

By

Published : Apr 17, 2021, 12:12 PM IST

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है. वहीं पब्लिक अभी भी किसी न किसी बहाने से घर से निकलने से बाज नहीं आ रही है. टीम ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

अनावश्यक घूमने वालों पर RTO की कार्रवाई
अनावश्यक घूमने वालों पर RTO की कार्रवाई

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. वहीं शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और उनकी टीम ने अलग-अलग जगहो पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर शहर मे आकारण घूमने वालो पर सख्त कार्रवाई की.

अस्पताल से श्मशान तक मौत की चीत्कार! आंकड़ों पर अठखेलियां कर रही सरकार?

अकारण घूमने वालों पर हुई कार्रवाई

दरअसल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि जिला कलेक्टर धनंजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए हैं, कलेक्टर का कहना है कि बाजारो में आकारण व अनावश्यक घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उपरोक्त निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और उनकी टीम ने आईटीआई क्षेत्र, बाजार और अन्य स्थानों पर अनावश्यक रूप से घूमने वालो की जांच की. इस दौरान आधा दर्जन के करीब दुपहिया व चार पहिया वाहन चालक अकारण घूमते पाए गए. इन सब के लाइसेंस जब्त कर निलंबन की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details