होशंगाबाद। होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से 2 बार से बीजेपी सांसद रहे राव उदयप्रताप सिंह जीत की हेट्रिक लगाने के दावे के साथ आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस उदयप्रताप सिंह इस बार के लोकसभा चुनाव को अभी तक हो चुके 16 चुनावों से अलग बता रहे हैं , उन्होंने इस चुनाव को एक विचारधारा और राष्ट्रवाद का चुनाव बताया है.
दो बार सांसद रहे बीजेपी प्रत्याशी राव उदयप्रताप ने माना अपने क्षेत्र में खत्म नहीं कर पाए बेरोजगारी की समस्या
होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पिछले 2 बार से सांसद रहे राव उदयप्रताप ने ये खुद स्वीकार किया है कि इस क्षेत्र मे बरोजगारी बड़ी समस्या रही जो वे दूर नहीं कर पाए हैं, उन्होंने होशंगाबाद में आज अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान उदयप्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
दो बार सांसद रह चुके उदयप्रताप सिंह ने खुद माना है कि इस क्षेत्र में बेरोजगारी और शिक्षा की भारी समस्या है, जिनको वे दूर नहीं कर पाए हैं. राव नरसिंहपुर क्षेत्र में गन्ना किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलने की समस्या को दूर नहीं करने की बात भी स्वीकार की है और गन्ना आयोग बनाने की मांग कर रहे हैं.
राव उदयप्रताप सिंह इस चुनाव को साफ छवि और भ्रष्टाचार मुक्त रूपी चुनाव बताते हुये राव उदयप्रताप ने कहा कि उन्होंने 27 हजार करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर के काम कराये हैं और जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाया है, इसी के चलते जनता उन्हें एक बार फिर जीत दिलायेगी.