होशंगाबाद। मुंबई से आए तूफान निसर्ग का असर जिले में बीती शाम देखने को मिला. जिसके कारण करीब शाम 6 बजे से जिले में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हुई. वहीं देर शाम हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है तो वहीं इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन तक जिले में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं 7 जून तक तेज बारिश के भी आसार हैं. फिलहाल निसर्ग खंडवा रेंज में केंद्रित है. होशंगाबाद में 5 जून को तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश का होने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है.
ये भी पढ़ें-निसर्ग तूफान का राजधानी मेें दिखा असर, अलसुबह जमकर हुई बारिश
बता दें, 24 घंटे के अंदर होशंगाबाद रेंज में 40.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. साथ ही प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं लगातार बारिश से अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. प्री मानसून की गतिविधियों के चलते होशंगाबाद का तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है. जो कि पिछले दिनों के तापमान से करीब 20 डिग्री कम है.
ये भी पढ़ें-निसर्ग तूफान के अलर्ट से किसानों की बढ़ी चिंता, पहले ही बारिश से खड़ी फसलों को पहुंच चुका है नुकसान
मूंग की फसल पर पड़ेगा असर
लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की दो दिन तक इसी तरह का मौसम होने की भविष्यवाणी के बाद किसानों की नींद उड़ गई है. लगातार हो रही बारिश से जिले में बंपर पैदावार की आस लगाए किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में कटने को तैयार खड़ी मूंग बारिश से खराब हो जाएगी. वहीं, बारिश के कारण मूंग की फलियां भी नीचे गिर गई हैं.