मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ पंचमढ़ी, होटल हाउसफुल - पर्यटक

पचमढ़ी में बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस और नए साल मनाने पहुंच रहे हैं. ठंड वजह से यहां हल्की-हल्की बर्फ की परत भी जमी हुई है.

people-are-visiting-pachmarhi-to-celebrate-christmas-and-new-year-hoshangabad
न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ पंचमढ़ी

By

Published : Dec 30, 2019, 2:54 PM IST

होशंगाबाद। सतपुड़ा की वादियों के बीचों बीच क्रिसमस और नए साल मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंच रहे हैं. वीकेंड के चलते पर्यटन बाजार में जबरदस्त उछाल आया है. देश-विदेश के अलग-अलग कोनों से पर्यटक छुट्टियां मनाने यहां पहुंचे हैं.

न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ पंचमढ़ी

लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन बाजार को पिछले 1 सप्ताह में हुई पर्यटकों की आवक से गुलजार कर दिया है. पचमढ़ी की सभी होटल रेस्टोरेंट और जिप्सी पहले ही बुक हो चुकी हैं. सभी होटल्स में वेटिंग का दौर जारी है. क्रिसमस से ही पर्यटक आना शुरू हो गए थे, जो कि न्यू ईयर तक यहीं पर हॉलीडे सेलिब्रेट करेंगे. वहीं इस दौरान पचमढ़ी उत्सव का भी आयोजन किया गया है, जिसको देखने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते है.

क्रिसमस के त्योहार से ही जुटने लगे पर्यटक
प्रदेश में किस्मत से लगी छुट्टियों के साथ ही पर्यटक पचमढ़ी में जुटने लगे जो कि करीब 5 दिन तक रुक कर नए साल का जश्न मना कर यहां से जाएंगे. इसके लिए पर्यटक उन्हें पहले ही सभी बीगल्स और होटल्स की की बुकिंग करा ली है.

पर्यटन के लिहाज से हुआ मौसम सुहाना
इन दिनों पचमढ़ी का मौसम पर्यटन के लिहाज अच्छा बना हुआ है. यहां दिन में धूप खिली रहती है और शाम के समय जरूर यहां के तापमान में गिरावट आई है हालांकि ठंड के बावजूद पर्यटक घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटन कारोबारी भी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details