होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन अभियान परिषद लगातार आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है. शहर के इंदिरा चौक पर बेवजह घूमने वाले लोगों को रोककर परिषद के सदस्य उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनकी आरती उतार रहे है, और उनके सामने हाथ जोड़कर उनसे घर में रहने की अपील कर रहे है.
जागरूकता: बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुष्प वर्षा कर उतारी आरती - Corona update
कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जन अभियान परिषद के सदस्यों ने अनोखा तरिका अपनाया है. जन अभियान परिषद के सदस्यों ने बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों की आरती आ रही है.
बेवजह बाहर घूमने वालों के ऊपर पुष्प वर्षा कर आरती उतारी जा रही
स्वयं सहायता समूह की अनूठी पहल, 210 महिलाएं बना रही मास्क
जन अभियान परिषद के सदस्य अनिल सैनी ने बताया कि हम लगातार एक महीने से शहर में रोको-टोको अभियान चला रहे है. इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह घर पर ही रहें, मास्क पहनें, बेवजह घर से बाहर न निकलें.