होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ इटारसी का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग ग्राम रामपुर में संपन्न हुआ. किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बासोतिया ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया. कार्यक्रम में प्रांत संभाग जिला एवं तहसील के पदाधिकारी उपस्थित हुए.
संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बासोतिया ने वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. कार्यकर्ता ही संगठन की आधारशिला होता है. ग्राम इकाई से ही भारतीय किसान संघ में मजबूती प्रदान होगी. इस वर्ग में इटारसी तहसील के विभिन्न ग्रामों से सैकड़ों किसान उपस्थित हुए.
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन व्यास ने बताया कि किसानों को भी स्वदेशी का अनुसरण करना आवश्यक है. स्वदेशी अपनाने से ही हम भारत को एक अग्रसित देश बना सकते हैं, इसलिए प्रत्येक किसान को स्वदेशी अपनाना चाहिए. जिला अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने भी जैविक खेती करने के लिए कार्यकर्ताओं को बताया गया.
संगठन के पदाधिकारियों ने बाढ़ पीड़ित किसानों को सांत्वना दी और राहत राशि के लिए आंदोलन करने की बात कही. भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष राम दुबे ने बताया कि ग्राम पाहनवर्री में हुए नुकसान से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई करना मुश्किल है, लेकिन भविष्य में तबा किनारे पिचिंग का निर्माण हो जाए, जिससे किसानों का भविष्य सुधर जाएगा.