नर्मदापुरम।इटारसी नगर पालिका के जल कार्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन किया. कर्मचारी और अधिकारियों को कुंभकर्णीय नींद से उठाने के लिए कांग्रेस पार्षद फल, व्यंजन, जलेबी, लोबान, ढोल नगाड़े लेकर कार्यालय पर पहुंचे. कार्यालय के द्वार पर पहुंचकर प्रतीकात्मक रूप से व्यंजनों की थालियां कार्यालय के द्वार पर सजाई गईं. इसके बाद नगाड़े बजाए गए. ये प्रदर्शन पार्षद अमित कापरे के नेतृत्व में किया गया. वहीं, पार्षद जो बैनर लेकर चल रहे थे, उस पर लिखा था हमारे यहां सभी प्रकार के बेवकूफ बनाए जाते हैं.
अमित कापरे ने जल कार्य विभाग पर लगाए आरोपः प्रदर्शन के बाद पार्षद अमित कापरे ने जल कार्य विभाग पर लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''नल की टोटी बदलना या पाइपलाइन लीकेज जैसी छोटी-छोटी समस्याओं को सुधारने के लिए हर बार मुख्य नगरपालिका अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष तक को फोन करना पड़ जाता है, जबकि एक पार्षद होने के नाते समस्या जानकर जल विभाग के फ्रंटलाइन ऑफिसर या वर्कर ही इस काम को मुस्तैदी से कर सकते हैं. वहीं, समस्याओं की शिकायत करने के बाद भी इनका निराकरण हफ्तों-हफ्तों नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, ''वार्डों में बेतरतीब तरीके से जगह-जगह पाइपलाइन बिछा दी गई है, जिसके कारण कॉलोनियों के अंत में पानी नहीं पहुंच पाता. सड़कों के ऊपर पाइप लाइन है जिससे भारी वाहनों के चलते बार-बार पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है. नगर पालिका में सुनने वाला कोई नहीं है.