विधायक ठाकुरदास नागवंशी का डांस वीडियो नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया से बीजेपी के विधायक ठाकुरदास नागवंशी का डीजे पर नाचने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हिंदी फिल्म के गाने "तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा वरना कुंवारा मर जाऊंगा" पर माननीय जमकर नाच रहे हैं. विधायक के साथ में स्थानीय लोग भी नाचते दिख रहे हैं. कांग्रेस ने वीडियो को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने वीडियो को विकास यात्रा से जोड़ते हुए पोस्ट किया है. जिसपर बीजेपी विधायक वीडियो को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का बताते हुए सफाई भी दी है.
विधायक ठाकुरदास नागवंशी पर कांग्रेस का तंज गजब की विकास यात्रा: वीडियो सामने आने के बाद सोमवार रात को कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "गजब की विकास यात्रा हो रही है पिपरिया में". हालांकि इस वीडियो को विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का बताया. उनका कहना है कि गरीब व पात्र 32 जोड़ों की शादी कन्यादान योजना से हुई. उन बेटों की सामूहिक बारात निकाली गई. बारात में शामिल हर एक व्यक्ति ने डांस किया कौन बारात में डांस नहीं करता. विधायक ने कहा बारात में जो महिलाएं है वो मेरी बहन-बेटी, माता के स्वरुप है. घर परिवार की शादियों में भी सभी मिलकर डांस करते है इसमें क्या गलत है.
लोकगीत पर ग्रामीणों संग जमकर नाचे सांसद डीडी उइके, वीडियो वायरल
अमृत भारत स्टेशन योजना:अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में अशोकनगर, गुना,शिवपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर विकास हेतु चयन किया गया है. इस योजना के अंतर्गत अशोकनगर स्टेशन पर दिव्यांग जनों की सुविधाओं में सुधार का कार्य, कोच गाइडेंस प्रणाली, यात्रियों को बैठने हेतु बेंचों में बढ़ोतरी व मॉड्यूलर बॉटर स्टैंड लगाने का कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर गुना सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि भारत सरकार ने देश के इतिहास का सर्वाधिक रेल बजट प्रस्तुत किया है. आजादी के अमृत काल में रेलवे नई ऊंचाइयों छूने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसमें रेलवे द्वारा यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु योजनाएं बनाई जा कर क्रियान्वित की जा रही हैं.
महा आर्यमन सिंधिया का भव्य स्वागत, चुनाव लड़ने के सवाल को टाला, बोले-मदद के लिए आए हैं
रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास: सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि रेलवे को और बेहतर प्रबंधन द्वारा लोकहित में सुधारा जा सके. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के गुना,अशोकनगर एवं शिवपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. कोरोना काल में बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एवं और अधिक अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों के लिए सतत रेलवे को आग्रह किया है, जिससे क्षेत्रवासियों को पहले से बेहतर रेल सुविधाएं प्राप्त हो सके.