होशंगाबाद। नगरपालिका के सीएमओ चैंबर में सासंद प्रतिनिधी संदीप गौर ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान नपा कर्मचारी सांसद प्रतिनिधी को शांत कराते नजर आए तो वहीं सीएमओ आराम से कुर्सी पर बैठे रहे.
होशंगाबाद: सासंद प्रतिनिधि ने CMO के केबिन घुसकर किया हंगामा, ये है पूरा मामला
सीएमओ चैंबर में सासंद प्रतिनिधी संदीप गौर ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान नपा कर्मचारी सांसद प्रतिनिधी को शांत कराते नजर आए तो वहीं सीएमओ आराम से कुर्सी पर बैठे रहे.
सांसद राव उदय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि व वार्ड पार्षद के बेटे संदीप गौर ने स्वच्छता को लेकर नगर पालिका में जमकर हंगामा किया. दरअसल शहर के भोपाल चौराहे से लेकर डबल फाटक रसूलिया तक रोड पर पड़ी रेत की सफाई को लेकर यह हंगामा हुआ है.
सांसद प्रतिनिधि गुरुवार को जब सफाई अधिकारी से मिलने पहुंचे तो बात इतनी बिगड़ गई कि संदीप ने अपशब्द का उपयोग कर शोर-शराबा शुरू कर दिया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी मामले को शांत करने की कोशिश करते रहे. वहीं सीएमओ प्रभात सिंह अपने चेंबर में मोबाइल चलाते नजर आए. बता दें इसके पहले भी संदीप गौर ने नगर पालिका में आवेदन देकर सड़क हादसे रोकने रेत की सफाई करवाई थी. हर दिन यहां से सैकड़ों डंपर और ट्राली से रेप परिवहन होने के कारण सड़क पर रेत गिरती है. जिससे बाइक चालकों के साथ हादसे होते हैं.