नर्मदापुरम।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिले की चारों विधानसभा सीट में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1187 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सिवनी मालवा विधानसभा सीट अंतर्गत 318, होशंगाबाद में 238, सोहागपुर में 314 एवं पिपरिया में 317 मतदान केंद्र शामिल हैं. जिले में 100 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं. मतदान कराने वाले कर्मचारी 5224 हैं. चारों विधानसभा में मतदान दलों को लाने एवं ले-जाने के लिए 547 वाहनों की व्यवस्था की गई है.
335 माइक्रो आर्ब्जवर :निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 335 माइक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किए गए हैं. जिले में कुल 120 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं. पिपरिया में 34, सिवनी मालवा में 31, होशंगाबाद में 22 एवं सोहागपुर में 33 सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो मतदान दलों से सतत समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे. सभी सेक्टर अधिकारियों को एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन भी दी गई है.